हमीरपुर,
स्वर्ण जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( उत्कृष्ट) टौणी देवी का बोर्ड परीक्षा 2024 का वार्षिक परिणाम 92.4 प्रतिशत रहा यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने बताया कि हमारे अध्यापकों की मेहनत व लगन के परिणाम स्वरूप बच्चों ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया है। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों का जागरूक होना और अपने बच्चों की प्रगति को लेकर लगातार सक्रिय होना भी कारगर सिद्ध हुआ । कक्षा 12 में इस वर्ष 66 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें 61 बच्चे उतीर्ण हुए और परीक्षा परिणाम 92.4 प्रतिशत रहा जहाँ 18 बच्चों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये वहीँ 27 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उतीर्ण करते हुए पूरे स्कूल को गौरवान्वित किया जो यह दर्शाता है कि परीक्षा परिणाम गुणात्मक रूप में भी अति सराहनीय रहे। विज्ञान संकाय की छात्रा अक्षिता ठाकुर ने 442 अंक अर्जित करके संकाय के साथ साथ पूरे स्कूल में प्रथम स्थान हसिल किया ,आयुष चौहान 420 अंकों के साथ द्वितीय जबकि शिवाली 410 अंकों के साथ तृतीय रही वाणिज्य संकाय में सारिका 368 अंकों के साथ प्रथम,शिखा 359 अंकों के साथ द्वितीय,काजल 333 अंकों के साथ तृतीय जबकि कला संकाय में शिवानी 419 अंक लेकर प्रथम,सानिया और अरमान 418 अंक लेकर द्वितीय जबकि अंजलि 406 अंकों के साथ तृतीय रही पाठशाला प्रबंधन समिति के प्रधान श्री रमन मल्कानिया ने भी सब बच्चों और अध्यापकों को बधाई एवं शुभकामाएं दीं और कहा कि विद्यालय के अध्यापक व बच्चों के कठिन परिश्रम के कारण स्कूल का नाम रोशन हुआ इस अवसर पर सुरेश ,संजीव ,सुरिंदर , राजेश, लीना , संजय,पवन,विजय,मनोज ,अनीता रीता,बलबीर,सोनू और हेमलाल सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे